

19 April 2021
बाघल टाइम्स

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश के सभी मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मीडिया के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शीघ्र शुरूआत होगी। कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर की तरह मीडिया की अहम भूमिका रही। प्रदेश में खराब आर्थिक स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए जयराम ने कहा कि इसके लिए वह राजनीतिक दल जिम्मेवार है, जो लंबे समय तक सत्ता में रहा।जयराम ने कहा कि सवा तीन साल पूर्व जब हमने प्रदेश की बागडोर संभाली तो प्रदेश पर 48 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था।
ऋण लेना किसी भी सरकार की विवशता है। बेशक वह वर्तमान है या भविष्य की बात करें। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और वीरभद्र सिंह द्वारा प्रदेश से बाहर के निजी अस्पतालों में इलाज पर जयराम ने कहा कि किसने कहां इलाज करवाना है यह व्यक्तिगत निर्णय होता है। प्रदेश के अस्पतालों में सुविधाओं की कमी नहीं। पूर्व में वीरभद्र सिंह समेत कई अन्य भी व्यवस्था के तहत सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा चुके हैं।

स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए आउटसोर्स पर स्टाफ नर्सों, लैब तकनीशियन, सफाई कर्मियों समेत अन्य हेल्थ वर्कर की भर्तियां की हैं। प्रदेश के चिन्हित सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र द्वारा वेंटीलेटर वापस लेने पर कहा कि प्रदेश में इसकी कोई कमी नहीं। वर्तमान में केवल पांच से छह वेंटीलेटर ही प्रयोग में लाए जा रहे हैं। कोरोना से निपटने के लिए सूबे में 1650 बिस्तरों की व्यवस्था है, जिसे बढ़ाकर दो हजार से तीन हजार किया जाएगा। हमीरपुर में सिटी स्कैन और एमआरआई सुविधा के लिए प्रदेश के बजट में व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात को और तरह से देखने की आवश्यकता नहीं, यह केवल शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने कहा कि वह पूर्व में जब भी हमीरपुर में किसी कार्यक्रम में आते थे तो धूमल भी आते थे। लेकिन इस बार उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इंकार किया था। जिसके चलते व उनसे मिलने समीरपुर स्थित आवास पर गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम को कांग्रेस के कब्जे से भाजपा ने छीना है। मंडी में भी भाजपा जीती। सोलन में एक सीट से हारे। जबकि पालमपुर में सरकार और संगठन की सामूहिक हार हुई, जिस पर आने वाले समय में समीक्षा होगी।