बाघल टाइम्स नेटवर्क
हमीरपुर जिले के सुजानपुर में चौगान मैदान में 29 अगस्त को प्रस्तावित अग्निवीरों की भर्ती रैली को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
भर्ती को लेकर प्रशासन की ओर से विभिन्न निर्माण कार्य के लिए छह लाख रुपये का टेंडर भी आवंटित किया गया है। जिसमें मैदान में वन विभाग की ओर से आम जनता की आवाजाही को रोकने के लिए बाड़बंदी, युवाओं के लिए लंबी कूद, ऊंची कूद, 1500 मीटर दौड़ आदि की व्यवस्था को लेकर ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है।

इसके अलावा मैदान में भर्ती से पूर्व सीसीटीवी कैमरों के साथ ही पूर्ण पारदर्शिता को लेकर दो एलईडी स्क्रीन स्थापित की जाएंगी। जिसमें भर्ती स्थल में हो रही कार्रवाई को लाइव देखा जा सकेगा। धूप और बारिश से बचने के लिए टेंट, शामियानों की व्यवस्था करवाई जाएगी।

उपमंडल अधिकारी नागरिक डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि मैदान में सभी तैयारियां पूरी कर 25 अगस्त को चौगान भारतीय सेना के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को स्थल में प्रवेश शुरू हो जाएगा और भर्ती प्रक्रिया 29 अगस्त से नौ सितंबर तक चलेगी।