स्वास्थ्य मंत्री और विधायक का चित्र बनाकर छात्र ने किए भेंट!
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (19 सितम्बर)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) अर्की के दसवीं कक्षा के छात्र सौम्या शर्मा ने राज्य स्तरीय सायर उत्सव के दौरान स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल तथा अर्की के विधायक संजय अवस्थी को उनका चित्र बनाकर उन्हें भेंट किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री तथा विधायक ने छात्र को इनाम रूपी राशि भेंट की।
विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने बताया कि छात्र सौम्या शर्मा प्रतिभा का धनी है तथा 50 से 60 के करीब विभिन्न विषयों पर प्राकृतिक, भौतिक पेंटिंग्स बना चुका है। उन्होंने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा जताई कि वह आगे जाकर विद्यालय तथा अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।
