स्कूटी सवार 02 व्यक्ति 107 ग्राम अफीम और चरस के साथ गिरफ़्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 11 दिसंबर ) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत इलाके में नशा तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम इलाके में गश्त पर थी तो उसे गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि कुफ्टू की ओर से एक स्कूटी सवार राजकुमार उर्फ बाजी और संजय कुमार नामक 02 व्यक्ति कुनिहार की ओर आ रहे है, जो मादक पदार्थ अफीम व चरस बेचने का धंधा करते है। वे आज भी भारी मात्रा में चरस व अफीम बेचने के लिए लाएं है, जिसे कुनिहार क्षेत्र में बेचने की फिराक में है।
यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी करके स्कूटी को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें स्कूटी पर बैठे 02 व्यक्तियों, संजय कुमार निवासी गांव काटल, अर्की (सोलन) आयु 44 वर्ष व राजकुमार उर्फ बाजी निवासी गांव रौ मांजू (अर्की) आयु 42 साल के कब्जे से 101 ग्राम अफीम व 407 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा मामलें में संलिप्त स्कूटी को जब्त कर कब्जे में ले लिया गया। दोनों आरोपियों को आज 11 दिसंबर को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।