सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 

           बाघल टाइम्स नेटवर्क

    सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें  06- अगस्त- शनिवार

1 *केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर* कांग्रेस के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर विरोध किया, जिसको लेकर अमित शाह ने विपक्षी दल पर निशाना साधा

*2* *गृहमंत्री अमित शाह बोले-* सही मायने में आजादी के लिए हीन भावना उखाड़ फेंकनी होगी

*3* *कांग्रेस ने राम मंदिर के शिलान्यास के विरोध में काले कपड़े पहने-* अमित शाह का आरोप, CONG बोली- बदनाम करने का घृणित प्रयास

*4* *ED का वार, कांग्रेस का केंद्र पर प्रहार:* सोनिया, राहुल के लिए 8 साल में पहली बार कांग्रेसी हुए एकजुट, अब आगे क्या होगी रणनीति

*5* *देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति:* BJP के वोट ही धनखड़ को जिताने के लिए काफी, विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से है मुकाबला

*6* *सुप्रीम कोर्ट ने कहा-* विचाराधीन कैदियों की रिहाई सही मायने में आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न

*7* *भाजपा ने कहा- लोकतंत्र नहीं,* कांग्रेस का भ्रष्ट्राचार तंत्र है खतरे में; अगर राहुल व सोनिया गांधी निर्दोष हैं तो डर क्यों रहे

*8* *कोरोना संक्रमण के कभी 15 हजार से अधिक तो कभी 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं* कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद और इस वायरस के कम प्रभावी होने के बाद भी अगर दुनिया राहत की सांस ले पाती तो मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दी और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने खतरे की घंटी बताते हुए विश्व के सभी देशों को अलर्ट रहने का सुझाव दिया

*9* *पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाला:* पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में

*10* *दिल्ली में कोरोना के तीसरे दिन 2 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.* शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2419 केस दर्ज हुए हैं

*11* *2024 तक श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा राम मंदिर,* निर्माण का 40 प्रतिशत काम पूरा,अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंदिर की दीवारों में गुलाबी बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो राजस्थान से मंगवाया गया है

*12* *दुनिया भर में तेजस की बढ़ रही डिमांड,* मलेशिया के साथ सौदा जारी; अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया ने भी दिखाई रुचि

*13* *बजरंग पूनिया ने लगातार दूसरे* कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता सोना, भारत को मिला 7वां गोल्ड

*14* *ताइवानी एयरस्पेस में फिर घुसे चीनी विमान:* चीन ने US से डिफेंस पॉलिसी कोऑर्डिनेशन पर बातचीत रद्द की, समुद्र में सैन्य सहयोग भी रोका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!