सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

       बाघल टाइम्स नेटवर्क

     सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 01- जूलाई- शुक्रवार

*1* संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से, इसी दिन होना है राष्ट्रपति चुनाव

*2* PPF, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस स्कीमों में निवेश करने वालों को लगा झटका, नहीं बढ़ी ब्याज दरें

*3* मणिपुर में आर्मी कैंप के पास भूस्खलन की वजह से 14 लोगों की मौत; NDRF का बचाव आपरेशन जारी

*4* भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले अमित शाह ने मंदिर में की ‘मंगल आरती’, आज निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा

*5* केरल की तीन दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे राहुल गांधी, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

*6* 3.59 करोड़ लोग चूल्हा फूंकने को मजबूर, इतने नकली आंसू कैसे बहा लेते हैं प्रधानमंत्री जी? : राहुल गांधी

*7* महाराष्‍ट्र में खत्‍म हुआ सियासी असमंजस का दौर, मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्‍टी सीएम पद की शपथ

*8* सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र का विकास करना उनका लक्ष्य है. जिन प्रोजेक्ट्स को पिछली सरकार ने रोक दिया था, उन्हें पूरा करना भी प्राथमिकता रहने वाला है.

*9* एकनाथ शिंदे जमीनी नेता, फडणवीस भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा, पीएम मोदी ने यूं दी बधाई

*10* फडणवीस के ऐलान से हैरान रह गए पीछे बैठे बीजेपी दिग्गज, शिंदे का परिवार भी भौचक्का

*11* फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ,शिंदे के बाद राज्यपाल ने उन्हें भी शपथ दिलाई, पहले फडणवीस सरकार में शामिल नहीं होना चाहते थे, लेकिन बीजेपी हाईकमान के आदेश के बाद उन्हें अपना मन बदलना पड़ा.

*12* महाराष्ट्र में 2-3 जुलाई को विधानसभा का सत्र, स्पीकर का चुनाव और बहुमत किया जाएगा साबित

*14* शिंदे के सीएम बनने के लिए भाजपा के समर्थन ऐलान ने जितना लोगों को चौंकाया उतनी ही चर्चा लोगों में इस बात की भी है कि कभी शिंदे के बॉस रहे देवेंद्र फडणवीस अब उनके अंडर में काम करेंगे

*15* शरद पवार बोले-एकनाथ शिंदे सीएम होंगे, इसकी कल्पना किसी को नहीं थी; देवेंद्र फडणवीस के संस्कारों की तारीफ की

*16* शरद पवार ने कहा कि शिंदे मुख्यमंत्री होंगे इसकी कल्पना किसी को नहीं थी। वह तो उपमुख्यमंत्री पद की उम्मीद लगाए बैठे थे। पवार ने खुद अपना उदाहरण देते हुए कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो शंकरराव चह्वाण मंत्री थे।

*17* एकनाथ शिंदे को बधाई देकर बोले शरद पवार- इतने विधायकों को गुवाहाटी ले जाने की ताकत दिखाई, ये सब बिना तैयारी के नहीं

*18* उद्धव सरकार गिरते ही शरद पवार की मुश्किलें बढ़ीं, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, एनसीपी प्रमुख बोले- ‘प्रेम पत्र’ मिला है

*19* शिंदे को सीएम बनाकर भाजपा ने खेला मराठा कार्ड, शिवसेना को कमजोर कर 2024 में फायदा उठाने की तैयारी

*20* पंजाब विधानसभा में अग्निपथ के खिलाफ प्रस्ताव पारित, भगवंत मान बोले- योजना को लेकर PM मोदी से करूंगा मुलाकात

*21* आतंक की ‘फैक्ट्री’ तक पहुंची जांच एजेसियां, कन्हैयालाल की हत्या से पहले और बाद में यही से बना था वीडियो!

*22* उदयपुर में हजारों लोगों ने निकाला मौन मार्च, कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग की

*23* आज से कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इनमें आधार पैन लिंक, रसोई गैस की कीमत, क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस सहित कुछ जरूरी बदलाव शामिल हैं.

*24* असम बाढ़ से बदतर हुए हालात, अब तक 151 लोगों की मौत, 31 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

*25* IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 की सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, ODI में IPL स्टार को मौका

 

*सोना – १६०= ५०,५६९*

*चांदी – ५५२ = ५८,५०९*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!