बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 दिसम्बर)अर्की के निवासी आईएएस अधिकारी और नादौन में एसडीम रहे गोपाल शर्मा को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना विशेष कार्यकारी अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया है । प्रदेश सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
लोकनिर्माण विभाग से सेवानिवृत्त हुए शर्मा के बड़े भाई सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधायक रहते गोपाल शर्मा नादौन के एसडीम और हमीरपुर में एसी टू डीसी नियुक्त रहे थे। गोपाल शर्मा 31 जनवरी 2020 को रिटायर हो चुके हैं । गोपाल शर्मा 2009 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं इसके अलावा गोपाल शर्मा एसडीएम चंबा मैं भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।
गोपाल शर्मा मूल रूप से नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर 3 के निवासी हैं तथा अर्की मांझू रोड पर इनका निवास स्थान है
