साइबर धोखाधड़ी के बारे में दी जानकारी,जोगिंद्रा केंद्रीय बैंक ने लगाया वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 12 नवंबर ) जोगिंद्रा केंद्रीय बैंक अर्की द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से लक्ष्य बीएड कॉलेज मंज्याट में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मदन राणा द्वारा डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूक किया गया ताकि साइबर धोखाधड़ी से बचा जा सकें। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने बारे जागरूक किया गया तथा बैंक को विभिन्न प्रकार की बचत व ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। इस शिविर में दयावती अरावली सामुदायिक संसाधन कर्ता ने भी उपस्थित स्टाफ व विद्यार्थियों को संबोधित किया।