
सरकार ने नहीं दी संशोधित पेंशन व महंगाई भत्ता।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 अप्रैल) हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन की मासिक बैठक अर्की खंड प्रधान, मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन अर्की में हुई। बैठक की शुरुआत करने से पूर्व पुस्तक विक्रेता महेश उर्फ बबलू गुप्ता की आकस्मिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।

बैठक की शुरुआत करते हुए प्रैस सचिव रोशन लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पैशनरों को सशोंधित पेंशन व 11 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, जिससे पेंशनरो में बडा़ रोष है।

उन्होनें सरकार से पेंशनरो को तत्काल संशोधित पेंशन व महंगाई भत्ता देने की मांग की है।
बैठक में गोपाल गुप्ता, श्याम गुप्ता, लीला शंकर शर्मा, प्रकाश गुप्ता, नरदेव शर्मा, नंद लाल शर्मा रत्न सिंह कंवर, दुर्गा राम, सुरेंद्र त्यागी, देवेंद्र गुप्ता, कृष्ण चंद ठाकुर, लेख राम शर्मा, मस्त राम, दौलत राम वर्मा आदि सदस्यों ने भाग लिया।