बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (13 अगस्त) प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) और निजी बसों में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया पांच रुपये तय कर दिया है। मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के 14 दिन के भीतर प्रदेश सरकार ने इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। अब दो किलोमीटर सफर करने पर सवारियों को पांच रुपये देने होंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले तीन किलोमीटर सफर करने पर सवारियों को सात रुपये न्यूनतम किराया देना पड़ता था। प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।
