दिगल में व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी गठित, संजीव कुमार नये प्रधान नियुक्त।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (6 दिसंबर) मंगलवार को व्यापार मंडल दिग्गल की विशेष बैठक ग्राम पंचायत दिग्गल के प्रधान पवन कुमार कौशल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में व्यापार मंडल दिगल की 2018 से चल रही पुरानी कार्यकारिणी को निरस्त करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से संजीव कुमार कौशल को व्यापार मंडल प्रधान प्रधान चुना गया । वहीं अशोक कुमार को उप-प्रधान तथा मुनीष शर्मा को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए विनोद शर्मा को नियुक्त किया गया।

इसी कड़ी में सौरभ कौशल, अनुप शर्मा, मोहन लाल चौधरी, बलवीर कौशल, श्याम लाल शर्मा, विनोद वर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, बृज लाल शर्मा, जय सिंह कौशल, रवि चंद्र कौशल, घनश्याम तनवर, नंद लाल, सोहन लाल, रविश कौशल, गुर बच्चन वेद, ज्वाला प्रसाद, बाबूराम, रामकिशन शर्मा व डा. आर. को कार्यकारणी में शामिल किया गया।
