शिक्षा मंत्री से मिला प्रशिक्षित बेरोजगार शारिरिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल 

शिक्षा मंत्री से मिला प्रशिक्षित बेरोजगार शारिरिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल 

बाघल टाइम्स

 

शिमला ब्यूरो(10 अप्रैल) सोमवार को हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमेश राजपूत के नेतृत्व में माँगो को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से सचिवालय में मिला। 

 

उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री ने बेरोजगार संघ की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया और पीईटी की भर्ती पर लगी अस्थाई रोक को हटाने के लिए गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

 

गौरतलब रहे कि इससे पहले भी बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ 6 अप्रैल गुरुवार को मुख्यमंत्री माननीय सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला था, जिन्होंने पीटी के 870 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी अस्थाई रोक को हटाने के बारे में सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था

 

संघ के अध्यक्ष ने बताया कि शारीरिक शिक्षकों के हजारों पद इस समय सरकारी स्कूलों में रिक्त चल रहे हैं जिसकी वजह से विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा और खेलों से वंचित रहना पड़ रहा है। आज शारीरिक शिक्षा में बीपीई, बीपीएड, एमपीएड एम फिल एवं पीएचडी किए हुए लगभग 25000 युवा सरकारी रोजगार की लगभग 24 वर्षों से राह देख रहे हैं l बेरोजगार संघ वर्त्तमान सरकार से काफीआशावादी है कि सरकार इस विषय पर गंभीरता एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी और इस भर्ती प्रक्रिया पर लगी अस्थाई रुक हटाने के लिए कार्य गंभीरतापूर्वक इस दिशा में कार्य करेगी l

 

 इस प्रतिनिधिमंडल में बॉक्सिंग में हिमाचल का नाम रोशन करने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 2 बार स्वर्ण पदक जिताने वाली पूनम ठाकुर के अलावा नरेश कौशल, विजय कुमार, पंकज कौशल, राकेश कुमार, सतपाल शर्मा आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!