शालाघाट (अर्की) का दंगल 29 मई को
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 मई)उपमंडल अर्की के शालाघाट में 29 मई को भारी दंगल का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए दंगल समिति के प्रधान डी डी शर्मा ने बताया कि दंगल में पंजाब हरियाणा दिल्ली तथा हिंदुस्तान के जाने-माने पहलवान अर्जुन खेल मैदान के अखाड़े में अपना दमखम दिखाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार तीन खीताबों से पहलवानों को नवाजा जाएगा। जिसमें बड़ी माली, छोटी माली तथा बाघल केसरी के साथ उचित ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दंगल कमेटी ने निर्णय लिया है कि दंगल करीब 1 बजे शुरू हो जायेगा।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोटली के प्रधान यशपाल कश्यप उप प्रधान जेपी, राजेंद्र रावत, रोशन शर्मा, धन्ना लाल, खेम चंद ठाकुर, भोला राम, राकेश सहित दंगल समिति के अन्य लोग मौजूद रहे।