बाघल टाइम्स नेटवर्क
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*1* शिक्षा समागम में बोले पीएम मोदी- नई शिक्षा नीति देगी नई दिशा, वाराणसी हमेशा से ज्ञान का केंद्र रहा
*2* कोरोना की इतनी बड़ी महामारी से हम न केवल इतनी तेजी से उबरे, बल्कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक हैं। आज हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैंः पीएम मोदी

*3* पीएम मोदी ने कहा कि हम केवल डिग्री धारक युवा तैयार न करें, बल्कि देश को आगे बढ़ने के लिए जितने भी मानव संसाधनों की जरूरत हो, हमारी शिक्षा व्यवस्था वो देश को दे। इस संकल्प का नेतृत्व हमारे शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों को करना है
*4* पीएम मोदी ने वाराणसी में किया उत्तर भारत की सबसे बड़ी रसोई का शुभारंभ,

*5* उत्तर भारत की सबसे बड़ी रसोई में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए पौष्टिक आहार बनेगा। अक्षय पात्र एक स्वयंसेवी संस्था है जो उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध करा रही है। वाराणसी में इसके 62वें केंद्र का शुभारंभ हुआ है
*6* तीन एकड़ में फैली यह रसोई उत्तर भारत की सबसे बड़ी है। यहां पर एक घंटे में एक लाख रोटी तैयार होगी। इसके साथ ही दो घंटे में 1100 लीटर दाल, 40 मिनट में 135 किलो चावल और दो घंटे में 1100 लीटर सब्जी तैयार की जाएगी
*7* जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री के साथ बैठक में सभी लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान की जरूरत बतायी
*8* देश में फिर बढ़ी कोरोना के नए मामलों की रफ्तार, बीते 24 घंटों में 18 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित
*9* गेहूं के बाद अब आटा निर्यात पर सरकार की सख्ती, लेनी होगी इनकी मंजूरी
*10* महाराष्ट्र कांग्रेस में भी कलह, पृथ्वीराज चव्हाण ने की MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर कार्रवाई की मांग
*11* उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, ठाणे नगर निगम के 67 में से 66 पार्षद शिंदे गुट में हुए शामिल
*12* भाजपा से 25 विधायक और शिंदे गुट के 13 शिवसैनिक बनेंगे मंत्री, कैबिनेट विस्तार पर बन रही सहमति
*13* गुरप्रीत कौर संग हुई भगवंत मान की शादी, अरविंद केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में.
*14* TMC नेता समेत 3 की गोली मारकर हत्या, पश्चिम बंगाल में फिर शुरू हुआ खूनी खेल?
*15* लालू यादव की हालत बेहद गंभीर, बेटे तेजस्वी के मुताबिक तीन जगह फ्रैकचर, शरीर में भी हरकत नहीं.
*16* मंत्रियों की बगावत और इस्तीफे के बाद बोरिस जॉनसन पीएम की कुर्सी छोड़ने को तैयार- रिपोर्ट
*17* Inflation से राहत मिलने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल Edible Oil और औद्योगिक कमोडिटीज की कीमतों में नरमी आई है। क्रूड ऑयल की कीमतें घटने से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें घटेंगी और पेट्रोल-डीजल भी सस्ता होगा।
*18* बाजार में दुसरे दिन भी हरियाली, सेंसेक्स ने 400 अंको के उपर लगाई छंलाग।