शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

           बाघल टाइम्स नेटवर्क

               शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* आंध्र प्रदेश : PM मोदी बोले-आज़ादी का संग्राम कण-कण के त्याग, तप और बलिदानों का इतिहास

*2* पीएम मोदी ने स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को याद करते हुए कहा कि हमारी विविधता की शक्ति, हमारी सांस्कृतिक शक्ति ही एक राष्ट्र के रूप में हमारी एकजुटता का प्रतीक है

*3* आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी बोले- अल्लूरी सीताराम की तरह अब प्रत्येक देशवासी भी हर चुनौती को कहता है ‘दम है तो रोक लो’

*4* पीएम मोदी के विजयवाड़ा पहुंचते ही राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने उनका स्वागत किया। पीएम इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125 वीं जयंती समारोह में शामिल हुए।

*5* फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,135 नये केस, 24 की मौत

*6* अग्निपथ स्कीम के खिलाफ दायर अर्जी पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, नोटिफिकेशन रद्द करने की मांग

*7* विदेशों में भी अपने मित्रों का भविष्य सुरक्षित करने वाले PM ने युवाओं को बेरोज़गार बनने के लिए छोड़ा: राहुल

*8* शिंदे सरकार ने जीता विश्वास मत, सरकार के पक्ष में पड़े 164 तो विपक्ष को 99 वोट,MVA के 10 विधायकों ने वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा

*9* एकनाथ शिंदे ने जीता सदन का विश्वास, फिर बिखरा उद्धव खेमा, लगे ED-ED के नारे.

*10* मैं वापस आऊंगा, जब मैंने ये कहा तब सबने मेरा मजाक उड़ाया था…विश्वास मत जीतने के बाद बोले फडणवीस- महाराष्ट्र में अब ईडी की सरकार

*11* देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में वोटिंग के दौरान ED के नारे लगाए जाने पर कहा कि हां महाराष्ट्र में ईडी की मदद से सरकार बनी है। इसमें E मतलब Eknath Shinde और D मतलब Devendra Fadnavis है।

*12* शिंदे सरकार ने जीता विश्वास मत, देवेंद्र फडणवीस बोले- हमने सच्चे शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाया

*13*  ‘चार बार मुख्यमंत्री रहा, राज्यपाल ने कभी पेड़ा नहीं खिलाया’, सामना में पवार के सहारे शिवसेना का वार

*14* मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक फिर मोदी सरकार पर भड़के, कहा- किसानों के बाद जवानों को कर रही तबाह; रिटायरमेंट प्लान बताया

*15* जम्मू-कश्मीर: मतदाता सूची में संशोधन का इंतजार, LG ने दिए जल्द चुनाव के संकेत

*16* योगी सरकार 2.0: मुख्यमंत्री योगी ने सामने रखा रिपोर्ट कार्ड, बोले- ‘जो कहा सो किया’, आगे भी करते रहेंग

*17* योगी राज 2.0: चुनौतियों से भरे रहे 100 दिन, हर मोर्चे पर विपक्ष को परास्त करते नजर आए सीएम योगी

*18* उदयपुर में पटरी पर लौट रही जिंदगी, कर्फ्यू में ढील के बाद छठे दिन इंटरनेट सेवा भी बहाल

*19* हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा; बस खाई में गिरी, बच्चों समेत 16 पैसेंजर्स की मौत

*20* राजस्थान में 5 जुलाई से जमकर बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; काफी जिलों में होगी बारिश, दुसरी और शहर में मानसुन की बरसात का पड़ाव जारी

*21* शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स 300 अंक ऊपर बंद हुआ, निफ्टी भी 15800 के पार,

*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!