विधान सभा चुनाव: वोट मांगने गए वर्कर्ज़ की लोगों ने क्यों कर दी धुनाई, पड़े पूरी खबर

बाघल टाइम्स नेटवर्क

चुनाव में एक उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं को शराब पीकर वोट मांगना मंहगा पड़ गया। उम्मीदवार के कार्यकर्ता वोट मांगने के बजाय शराब पीकर आशिकी करने पर उतर आए तो स्थानीय महिलाओं ने उसे घेर कर उस पर जूतियों की बौछार शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार मामला चिंतपूर्णी के साथ लगते गाँव जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव का है। जहाँ एक पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्याशी के स्टिकर लगी हुई गाड़ी में बैठ कर गांव में वोट मांगने के लिए निकले, तो उसी दौरान उन्होंने वहां पर मौका मिलते ही दिन के समय ही लाल परी को गडक लिया। 

 

नशा होते ही पार्टी वर्कर वोट मांगना भूल आशिकी पर उतर आए और रास्ते में गुजरने वाली महिलाओं, लड़कियों को बुरी नजऱ से देखने लगे । इसके बाद सडक़ पर गाड़ी खड़ी कर घरों में प्रवेश कर महिलाओं से अश्लील हरकतों पर उतर आए।

 

इसके पश्चात आसपास की महिलाओं ने फोन पर घटना की जानकारी पुरुषों तक पहुंचाई। गुस्साए एकत्रित गांववासियों ने उनकी जब जूतों, चपलो से परेड की, तो कार्यकर्ता अपने बचाव के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान एक कार्यकर्ता भागता-भागता गिर गया।

पीछे भाग रही गुस्साई महिला ने गिरते ही उसे घेर कर उस पर जूतियों की बौछार शुरू कर दी। उसके बाद वोट मांगने आए कार्यकर्ताओं ने माफ़ी मांग अपनी जान छुड़वा कर राहत की सांस ली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!