बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 नवम्बर) विधान सभा चुनाव में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रचार भी तेज कर दिया है। इसी के चलते रविवार (6नवम्बर) को बूथ महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत अर्की विधानसभा के सभी 133 बूथों के कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी गोविन्द राम शर्मा के लिए वोट मांगा जाएगा।
जानकारी देते हुए प्रवासी प्रभारी राजेन्द्र व्यास ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रविवार 6 नवम्बर को केवल अपने पोलिंग बूथ के अंतर्गत घर घर जाकर पार्टी प्रत्याशी की अपील ,दृष्टि पत्र और अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अर्की विधानसभा के कुनिहार नगर में भाजपा मण्डल अध्य्क्ष देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ,महिला मोर्चा प्रवक्ता प्रतिभा कंवर , सुरेश जोशी, खण्ड प्रमुख प्रीतम ,सह नवनीत शर्मा ,दिग्गल नगर में खण्ड प्रमुख राज कुमार शर्मा , सुरेंद्र सिंह ,जयनगर में खण्ड प्रमुख राजेश महाजन , बाबू राम पंवार ,धुंदन नगर में खण्ड प्रमुख रमेश ठाकुर , नीम चंद डुमेंहर में खण्ड प्रमुख जयनन्द शर्मा ,सह आशा परिहार अर्की नगर में विधायक उत्तराखण्ड डॉक्टर मोहनसिंह बिष्ट ,दाडला घाट में प्रवासी प्रभारी राजेन्द्र व्यास ,खण्ड प्रमुख बालक राम शर्मा सह राकेश गौतम भराड़ी घाट में मण्डल महा मंत्री राकेश ठाकुर संतोष शुक्ला तथा माँगल खण्ड में खण्ड प्रमुख ओपी गांधी ,सह डी आर चौहान के नेतृत्व में इन नगर क्षेत्रों में प्रचार किया जाएगा ।