
प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश जारी ,जाने कब तक सताएगा मौसम
बाघल टाइम्स नेटवर्क

03 मई / पिछले एक सप्ताह से समूचे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और आने वाले एक हफ्ते में भी यह दौर जारी रहने का अनुमान है।

लगातार मूसलाधार बारिश से लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, ऊंची चोटियों पर रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है।
वहीं तापमान गिरने से मई में भी फरवरी के मौसम का अहसास हो रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज (बुधवार) को प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन इसे हटाकर अब यलो अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि प्रदेश में आठ मई तक मौसम खराब रहने की आशंका है। पांच मई तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।