बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (22 सितंबर) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुरुवार को सचिवालय में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मई 2022 में संघ की आम वार्षिक बैठक में मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं एवं लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने संघ की मांगों को सहानुभूति पूर्वक सुना तथा उनकी उचित मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
