बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29 अक्तुबर) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मन्ज्याट में चल रहे उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान मेले का आज समापन होगा। इस अवसर पर उपनिदेशक हायर एजुकेशन ,डॉक्टर जगदीश नेगी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित करेंगे।
बता दें शुक्रवार से शुरू हुए दो दिवसीय विज्ञान मेले मे मैथ ओलंपियाड और मॉडल प्रतियोगिता सहित विज्ञान गतिविधियो के लिए 90 विद्यालयों से करीब 516 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि इस मौके पर मानव कल्याण समिति के संस्थापक डॉक्टर संतलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। जबकि उपनिदेशक हायर एजुकेशन ,डॉक्टर जगदीश नेगी समापन समारोह में मौजूद रहेंगे। उन्होने बच्चों के साथ बहुमुल्य विचार सांझा कर प्रतियोगिता के दौरान विज्ञान गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। डॉक्टर संतलाल शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों में रचनात्मक जिज्ञासा होती है तथा नवचार से नए नए अविष्कार की जा सकते हैं। उन्होंने बच्चों से नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर जिला विज्ञान संयोजक अमरीश शर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन किया । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान कमलेश, विद्यासागर भार्गव, चेतराम ,देवेंद्र शर्मा ,गोपाल सिंह ठाकुर, हेमराज गौड़, सुमित शर्मा, मनोज शर्मा, पूनम ,रीता वन्दना सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे ।
