बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 अगस्त) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक राह चलती युवती का मोबाइल फोन मोटरसाइकिल सवार युवको द्वारा छीनने को लेकर शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव बंगोरा (अर्की) की एक युवती ने लिखित शिकायत में बताया है कि वह डिग्री कॉलेज सोलह मील की छात्रा है। बीते रोज़ जब वह कॉलेज से पैदल वापिस घर की ओर आ रही थी । जैसे ही यह शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग में बंगोरा से थोडा पीछे सड़क पर पंहुची तो दो लड़के मोटर साइकिल पर सवार होकर (शिमला की ओर से) तेज रफ्तारी में आए और इसके हाथ से इसका मोबाईल फोन छीना और मोटर साइकिल पर गलोग ( शालाघाट) की तरफ चले गए। लेकिन घबराकर युवती मोटर साइकिल का नम्बर नहीं पढ सकी ।

युवती ने बताया कि मोटर साइकिल पर बैठे चालक ने सिर में सफेद रंग का कपडा बाँधा हुआ था तथा पीछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने सफेद रंग की कमीज व नीले रंग की जीन की पैंट पहन रख थी।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, तथा जल्द ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा