बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (31 अक्टूबर) सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमिती में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया इस अवसर पर कुमारी सुषमा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और उनके राष्ट्रीय एकीकरण और एकता पर प्रकाश डाला और राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलवाई इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमराज गौड़ ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस मौके पर एनएसएस पियो संतोष ठाकुर और सुमन वर्मा ने भी बच्चों को एकता के बारे में बताया ।
इस अवसर पर सभी स्टाफ के सदस्य ने भी एकता दिवस पर शपथ ग्रहण की।