रावमा विद्यालय दानोंघाट के बच्चों ने सड़क सुरक्षा का दिया संदेश
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15 दिसंबर)वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दानोंघाट में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक रैली का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य यातायात नियमों का पालन तथा बढ़ती हुई वाहन दुर्घटनाओं से बचने के लिए जनता को प्रेरित करना था।

विद्यालय के बच्चों द्वारा सुरक्षा के साथ समझौता दुर्घटना को न्योता , आपका भविष्य आपके हाथ, हेलमेट रखे सदा साथ जैसे स्लोगनों की तख्तियां लेकर पूरे बाजार में रैली निकाली।

इस रैली में विद्यालय का पूरा स्टाफ तथा बीएड के प्रशिक्षकों ने भाग लिया।