रावमा विद्यालय के 57 छात्र-छात्राओं ने

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (28 जनवरी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को वोकेशनल एजुकेशन के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षा विद्यालय प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने की।

जानकारी देते हुए पर्यटन विषय की शिक्षिका रेहा शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के 57 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।  इस  अवसर पर 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को होटल पैलेस व्यू अर्की के मालिक अनुज गुप्ता तथा उनके होटल स्टाफ ,जबकि 9 वीं तथा 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दाडलघाट के होटल बाघल के प्रबन्धक अमर दास तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों के सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

 

इस अवसर पर प्रवक्ता अर्थशास्त्र अमिता कौशल , प्रवक्ता संस्कृत नीलम कुमारी एवं टीजीटी आर्ट्स अर्चना कुमारी उक्त प्रशिक्षण स्थानों पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!