28 April 2021
बाघल टाइम्स

(कुनिहार)
राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र कुनिहार में प्रशासनिक दिशानिर्देशों के अनुसार राधा स्वामी सत्संग मिशन के स्वयं सेवियो के निस्वार्थ सेवा से एक आदर्श वेक्सिनेशन सेंटर चल रहा है।गत वर्ष कोरोना काल मे मिशन सहायता के लिए खड़ा दिखाई दिया था तो आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने अपने कुनिहार भवन के दरवाजे कोविड वेक्सिनेशन सेंटर बनाने के लिये खोल दिये हैं ।वेक्सिनेशन करवाने आने वाले सभी लोगो को कोई परेशानी न हो इसके लिए सत्संग ब्यास कुनिहार के स्वयं सेवीयो ने कोई कसर नही रखी है। आने जाने वाले सभी लोगो को सेनिटाइजेश करना, बैठने,फल फ्रूट, पानी आदि की व्यवस्था कर रखी है। इतना ही नही वेक्सिनेशन सेंटर इस तरह बनाया गया है कि वेक्सिनेशन के लिए आने वाले सभी लोगो का सेनिटाइजेश किया जा रहा है ततपश्चात क्रमवद्ध तरीके से कुर्सियों में आराम से बैठाया जा रहा है। सत्संग व्यास में बनाए गए वेक्सिनेशन सेंटर को अलग अलग भागो में विभाजित किया गया है। आधार कार्ड से पंजीकृत करके पहला अथवा द्वितीय टिका लगवाने वाले लोगो को अलग अलग बैठने की व्यवस्था कर रखी है। सेंटर के एक तरफ वेक्सिनेशन का अलग से केबिन बनाया गया है। जंहा स्वास्थ्य विभागीय कर्मी लोगो का वेक्सिनेशन कर रहे है। सेवादार आने जाने सभी लोगो का रजिस्ट्रेशन व अन्य सुविधाओं को देखते दिखाई दे रहे हैं। बजुर्गी को चिकित्सालय की सीढ़ियां नही चढ़नी पड़ेगी। इतना ही नही सेंटर तक आने जाने में असमर्थ लोगो की सुविधाओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है ताकि उन्हें टिका करण सेंटर तक लाया व छोड़ा जा सके । राधा स्वामी सत्संग ब्यास कुनिहार की व्यवस्था को देखकर सभी लोग प्रफुलित नजर आते है। इससे पूर्व भी कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान उक्त भवन को कोविड सेंटर बनाये जाने के लिए खोल दिया गया था। सेवादार राधास्वामी सत्संग भवन ब्यास कुनिहार रंजीत, ज्ञान चन्द, जगदीश, संजय, प्रेम कुमार व प्रीति ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार सत्संग भवन को वेक्सिनेशन के लिये तैयार किया गया है। राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र कुनिहार के सचिव रोशन लाल ने बातचीत में बताया कि वेक्सीनेशन के लिए आने जाने वालों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।प्रशासनिक दिशानिर्देशों के अनुसार इस सेंटर में सभी बुनियादी सुविधाएं वेक्सिनेशन के लिये आने वालों के लिये की गई है। वेक्सिनेशन के बाद अगर किसी की तबियत खराब हो जाये ,तो यंहा पर मिशन की ओर से बेड भी लगवाए गए है ।इसी विषय बारे बी एम ओ अर्की राधा शर्मा ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग भवन कुनिहार का चयन वेक्सिनेशन के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगो की सुविधाओं को देखते हुवे आगामी एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का भी टीकाकरण सत्संग सेंटर में ही होगा। उन्होंने कहा कि संक्रमण काफी फेल रहा है। अनावश्यक कंही बाहर न जाये। मास्क जरूर पहने रखे। उन्होंने कहा कि सेंटर में प्रतिदिन 70 से 200 लोग टिका करण करवा रहे हैं।
