राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छाए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग के बॉक्सर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (01अगस्त)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग के छात्रों ने सब जूनियर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है! शारीरिक शिक्षक कामेश्वर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में सब जूनियर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 जूलाई तक किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने सोलन जिला के अन्य बॉक्सर खिलाड़ियों के साथ जिला का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें भुवन ने 33 किलोग्राम वर्ग में और नितिन ने 37 जबकी हिमांशु ने 43 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
उधर विद्यालय पहुँचने पर स्कूल स्टाफ द्वारा बॉक्सर खिलाड़ियों तथा शरीरिक शिक्षक का जोरदार स्वागत किया गया।
