बाघल टाइम्स नेटवर्क
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के कांग्रेस नेताओं की एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के दौसा में बस और पिकअप के साथ हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई । जबकि लाहौल-स्पीति कांग्रेस के बस में सवार सात कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।
इनमें से दो महिला नेताओं की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि पांच अन्य नेताओं को उपचार के बाद छुट्टी दी गई ।
लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को दौसा से लौटते समय रास्ते में खाना खाने जा रहे थे जिस वक्त यह हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे में लाहौल-स्पीति महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष शशि किरण और कांग्रेस नेता राजकुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है।
तथा पिकअप में सवार तीन लोगों को मौत हो गई ।