राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बवासी में धूम धाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण सामारोह
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(05 फरवरी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बवासी में वार्षिक पारितोषिक वितरण सामारोह का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य मान सिंह ठाकुर ने बताया कि विद्यालय की ओर से वर्ष 2020-21 तथा वर्ष 2021-22 के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य हेमराज ठाकुर, मुख्यतिथि व सेवानिवृत्त रेंज आफिसर (वन विभाग) शंकर लाल विशेष अतिथि रहें।
बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पड़ाई के साथ साथ अन्य सभी स्कूली गतिविधियों में बड़चड़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने अब्बल रहे बच्चों को उनके उज्वल भविष्य लिए धाई दी।इससे पूर्व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सब का मन मोह लिया।

इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान सुरेंद्र, एस.एम.सी. प्रधान, जयपाल, पूर्व पंचायत प्रधान राधा शर्मा व हिमाचल युवा कांग्रेस, प्रदेश सचिव, शशिकांत सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
