राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (03 जुलाई)वीरवार को राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में इंडक्शन कार्यक्रम ‘ दीक्षारंभ ‘ का आयोजन किया गया। इंडक्शन कार्यक्रम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप प्रज्वलन से की गई। इस कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में शामिल हुई।

विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने संबोधन में प्राचार्या ने विद्यार्थियों को कॉलेज से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इससे पूर्व सभी प्राध्यापकों ने अपने संबोधन में विस्तृत रूप में शैक्षणिक गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए विभिन्न क्लबों की जानकारी दी।
इसके अलावा गैर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्राध्यापकों ने सांस्कृतिक गतिविधियों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक लाइब्रेरियन ने लाइब्रेरी से जुड़े हुए नियमों की जानकारी दी।
