राजकीय महाविद्यालय अर्की में महिमा ने अध्यक्ष और अंकिता ने महासचिव पद की ली शफ़त
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15 दिसंबर) राजकीय महाविद्यालय अर्की में वर्ष 2022- 23 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।आयोजन समिति समन्वयक सह आचार्य,डॉक्टर मंजू लता ने जानकारी देते हुए बताया कि

महाविद्यालय के छात्रों को उनके अंकों की प्रतिशतता के आधार पर नामित किया गया । यह शपथ ग्रहण समारोह महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जगदीश चंद की अध्यक्षता में पूर्ण किया गया।

इस वर्ष की केंद्रीय छात्र परिषद की यह विशेषता रही कि सभी पदों पर छात्राओं को ही नामित किया गया।
प्रधान पद पर महिमा गर्ग बी कॉम तृतीय वर्ष , उप प्रधान पद के लिए प्राची वशिष्ठ बीएससी तृतीय वर्ष, सचिव पद पर नविता बीए द्वितीय वर्ष तथा महासचिव पद पर अंकिता बीए प्रथम को नामित किया गया ।
इसके अतिरिक्त 12 कक्षा प्रतिनिधियों तथा 20 छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक, खेल, क्लब एवं सोसायटी के लिए चयनित किया गया।