राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में चार दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग का शुभारम्भ
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 जनवरी) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में वोकेशनल एजुकेशन के अंतर्गत शुक्रवार को 4 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय में वोकेशनल एजुकेशन के अंतर्गत टूरिज्म और हेल्थ केयर विषय के दसवीं कक्षा के 23 छात्रों को आज ऑन जॉब ट्रेनिंग के अंतर्गत टूरिज्म के 15 छात्र एचपीटीडीसी बाघल में स्टाफ के सदस्यों से प्रशिक्षण लेंगे जबकि हेल्थ केयर विषय के 8 छात्र लाइफ लाइन क्लीनिक दुर्गा घाटी में प्रशिक्षण लेंगे।

छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि आज के इस दौर में पर्यटन व्यवसाय बहुत तेजी से उभर रहा है और इस व्यवसाय में रोजगार के भी असीम अवसर प्राप्त हो रहे हैं अतः आप सभी ऑन जॉब ट्रेनिंग के अंतर्गत बड़े शौक के साथ जो भी बातें वहां पर आपको समझाई जाएगी उसको सीखें ।
वहीं दूसरी ओर हेल्थ केयर विषय पढ़ने वाले छात्रों से भी अपील की कि वह भी अपने हेल्थ केयर विषय में दिलचस्पी ले तथा बाद में मानवता की सेवा में अपना योगदान दें ।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल , नरेंद्र कपिला, विनोद कुमार, जे पी मिश्रा, नरेंद्र कुमार ,अमर सिंह वर्मा,संतोष बट्टू , नीरज, सुरेंद्र , नीलम शुक्ला ,रेणुका ,सुमन बट्टू ,अनीता कौंडल ,राजेश कुमार ,मदनलाल शर्मा, कुलवंत सिंह, मुकेश विजय सिंह, वीना , डॉ अनीता, सुषमा ,सुदेश कुमारी , रेखा, पूनम, किरण बाला, रंजना ठाकुर , संतोष शर्मा ,अंजना, मंजू, जितेंद्र चंदेल, हेमंत कुमार व विद्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित थे