बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 नवम्बर)राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती के छात्र चिराग शर्मा का नाम राज्य स्तरीय 2022 के लिए चयनित हुआ है । जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यापक चंद्रमणी महंत ने बताया कि दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड 2022 एलआर इंस्टीट्यूट सोलन में संपन्न हुआ l जिला सोलन एवं सिरमौर के टॉप 10 मॉडल में से चिराग शर्मा के मॉडल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
चिराग शर्मा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौड़ ने चिराग शर्मा एवं इसके गाइड शिक्षकों कैलाश चंद शर्मा ,अर्चना शर्मा एवं ललित ठाकुर को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय अध्यापको के अथक प्रयासों तथा विधार्थी की मेहनत से जिले में विद्यालय का नाम रोशन हुआ है l

