युवक मंडल डाडल द्वारा तीन दिवसीय ‘श्रमदान शिविर’ का आयोजन।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (28 जनवरी) शनिवार को विकास खंड कुनिहार की भूमती पंचायत के डाडल गांव में सुभाष युवक मंडल द्वारा तीन दिवसीय ‘श्रमदान शिविर’ का आयोजन किया गया। ‘जल संरक्षण’ कार्यक्रम के तहत युवाओं व स्थानीय लोगों द्वारा आसपास के जल श्रौतों की साफ-सफाई की गई तथा नये जल श्रौत का निर्माण भी किया गया।
इस अवसर पर हिमाचल युवा कांग्रेस, प्रदेश सचिव शशिकांत व उनके साथ आए विशेष अतिथि बीडीसी सदस्य राजेंद्र ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहे। शशिकांत ने युवक मंडल डाडल को अपनी ओर से एक ‘क्रिकेट किट’ प्रदान की तथा युवाओं को सफ़ाई अभियान सहित अन्य सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया।

इस श्रमदान शिविर में युवक मंडल प्रधान, तिलकराज शर्मा, महिला मंडल प्रधान, प्रोमिला ठाकुर, उप-प्रधान, गोपाल लाल मानसिंह तनवर, पंकज ठाकुर, अशोक कुमार, लक्ष्मीकांत, प्रेमलाल, राजेश शर्मा, रिंकू, चेतन, जयदेव, लता देवी, किरण, सुलोचना, रेखा, बिमला, सत्या, कलावती, संगीता, बीना, चंपा आदि ने भाग लिया।
