उद्योग मंत्री ने किया मेडिकल डिवाईज़ पार्क का निरीक्षण
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (17 जनवरी) उद्योग, संसदीय कार्य तथा आयुष मंत्री हिमाचल प्रदेश हर्षवर्धन चैहान ने आज नालागढ़ के लखनपुर में निर्मित होने वाले मेडिकल डिवाईज़ पार्क का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को मेडिकल डिवाईज़ पार्क के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए ताकि इसका लाभ प्रदेश को शीघ्र मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है जिससे प्रदेश की आर्थिकी और अधिक सुदृढ़ हो सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार उद्योगपतियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाएगी।

उद्योग मंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग शीघ्र स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की स्वीकृति प्रदान करने हेतु अथॉरिटी बनाई जाएगी ताकि उद्योगपतियों का कार्य समयावधि में पूर्ण हो सके।

हर्षवर्धन चैहान ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्र में एक लाख युवाओं को रोज़गार देने के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अवैध खनन के कार्य से प्रदेश को हो रही हानि पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी ताकि प्राकृतिक संसाधनों के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिकी और मजबूत हो सके।
उद्योग मंत्री ने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए देशभर के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है तथा विदेशी कंपनियों को भी यहां पर लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इस पार्क में कई इकाईयां स्थापित होंगी जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।
इस अवसर पर प्रदेश इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा, निदेशक उद्योग विभाग एवं एमडी एचपीएसआईडीसी राकेश कुमार प्रजापति, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर, उप निदेशक उद्योग विभाग संजय, तहसीलदार नालागढ़ निशा आज़ाद सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।