
18 April 2021
बाघल टाइम्स
जिला कांगड़ा की विधानसभा फतेहपुर के हद चौक के समीप चल रहा अनिश्चियतकालीन धरना रबिबार को 28 बें दिन में प्रबेश कर गया ।
इस दौरान रबिबार को हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एबं अनिश्चियतकालीन धरना संयोजक डॉक्टर राजन सुशांत 24 घण्टे के उपवास पर बैठे ।
नबरात्रों का समय होने कारण इस मौके पर जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है ।।
तो वही उपबास दौरान पत्रकार बार्ता करते पूर्ब में सांसद एबं धरना संयोजक डॉक्टर राजन सुशांत ने कहा बड़े खेद का बिषय है कि रबिबार को अनिश्चियतकालीन धरने के 28 दिन पूरे हो रहे हैं ।
लेकिन इस दौरान किसी भी अधिकारी ब राजनेता ने धरने की सुध न ली ।
उन्होंने कहा कि रबिबार को नबरात्रों के चलते भगबती माता के जागरण का भी आयोजन किया गया है ताकि भगबती माता मुख्यमंत्री को सदबुद्धि प्रदान करें । व जिस कुर्सी का अहंकार मुख्यमंत्री कर रहे हैं बो अहंकार उनका छूट पाए ।तथा हिमाचल के लाखों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली के तोहफा दें पाएं ।
उन्होंने कहा जब तक मांगे पूरी नही होती हैं तब तक अनिश्चियतकालीन धरना शांतिपूर्वक चलता रहेगा ।
साथ ही उन्होंने शिक्षा बिभाग के एक उच्च अधिकारी पर भी निशाना साधा जिसने सरकार के इशारे पर बिभागीय अधिकारियों ब कर्मचारियों को सरकार के फैसले पर उंगली उठाने पर कारबाई करने के फरमान जारी किए हैं ।
कहा ऐसे अधिकारी को भी नॉकरी करने का कोई हक नही है तो दूसरों के अधिकारों का हनन करता हो ।
