
8 April 2021
बाघल टाइम्स नेटवर्क

दून हल्के के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने वीरवार को ग्राम पंचायत मानपुरा व ग्राम पंचायत नंदपुर में 1 करोड़ 25 लाख रुपए के विकास के कार्यों का शिलान्यास किया।भाजपा दून मंडल के महामंत्री कश्मीरी लाल धीमान ने बताया कि विधायक ने आज जो शिलान्यास किये उनमें 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाला रोतांवाला पुल इसके साथ ही 48 लाख रुपए से रोतांवाला से दानोघाट तक सड़क का पक्का व नालियों का निर्माण किया जाएगा तथा इसके अतिरिक्त 30 लाख से जट्टी माजरा से दानोंघाट सड़क को रीटायरिंग,6 लाख से रोतांवाला से माता मंदिर तक लिंक रोड पक्का करना,7 लाख से ठेडा से ओड माजरा तक सड़क को पक्का करना आदि कार्यों का शिलान्यास किया।विधायक ने इस अवसर पर कहा कि दून की सभी मुख्य सड़कों का क्रमबद्ध ढंग से पक्का किया जाना प्रस्तावित है।इस अवसर पर नारायण दास,मानपुरा पंचायत के प्रधान नामदेव धीमान,उप प्रधान ज्ञान चंद, नंदपुर से मस्त मोहम्मद,उप प्रधान संजीव ठाकुर,राधे कृष्ण,दून मंडल के महामंत्री कश्मीरी लाल धीमान, रामजी दास,लक्ष्मी चंद,जगदीश, गुरमुख सिंह,राज किशन बजाड़, मेहर चंद फौजी,रंजीत सिंह,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय गर्ग,सहायक अभियंता राजेश शर्मा व कनिष्ठ अभियंता राजेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।
