बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 नवम्बर) बुधवार को स्वीप अर्की विधानसभा क्षेत्र ने राजकीय महाविद्यालय अर्की में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के जनरल ऑब्जर्वर उदय नारायण दास (आईएएस) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर अर्की केशव राम (एचएएस) बतौर सम्माननीय अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए नोडल ऑफिसर स्वीप डॉ हेमराज सूर्य ने बताया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के गानों, भाषण व ईवीएम प्रदर्शन से महाविद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थियों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदय नारायण दास ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ से अपील करते हुए कहा कि वे अपने माता पिता, गांव के लोगों व रिश्तेदारों सभी को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप व फेसबुक पर जोर देने की बात कही।

इससे पूर्व एआरओ केशव राम कोली ने सभी छात्र छात्राओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 12 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में युवाओं की अहम भूमिका रहती है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
