मांगे नहीं मानी तो 68 विधायकों के घर के बाहर देंगे धरना : महासंघ

image

18 April 2021

बाघल टाइम्स

अगस्त में हिमाचल के सभी ब्लॉक में एक ही दिन धरना दिया जाएगा। इसके बाद मांगे नहीं मानी तो सभी 68 विधायकों के घर के बाहर धरना दिया जाएगा। यह बात नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक के दौरान राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कही।
जिला सोलन के खण्ड दाड़लाघाट में रविवार को राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने एक सुर में सरकार को आगाह किया कि यदि जल्दी ही कर्मचारियों की पुरानी पैंशन व्यवस्था बहाल नहीं करती तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल को संगठन शहीदी दिवस 15 मई को ब्लैक डे,जून महीने में सभी रिटायर कर्मचारियों के साथ एक राज्य स्तरीय बैठक की जाएगी।
प्रदीप ठाकुर ने बताया कि बैठक में गत वर्ष के अगस्त में हिमाचल के सभी ब्लॉक में एक ही दिन धरना दिया जाएगा। इसके बाद सभी 68 विधायकों के घर के बाहर धरना दिया जाएगा। बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने सरकार को आगाह किया कि यदि जल्दी ही कर्मचारियों की पुरानी पैंशन व्यवस्था बहाल नहीं करती तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
बैठक में महासचिव भरत शर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैद्य ,प्रदेश संविधान पर्यवेक्षक श्याम लाल गौतम ,आईटी सेल सह प्रभारी घनश्याम बिरला ,राज्य उपाध्यक्ष नित्यानंद शदाट ,दीपक ओझा ,बलदेव बिष्ट ,राज्य प्रचार सचिव देश राज भारद्वाज ,जिला कांगड़ा के अध्यक्ष राजेंद्र मिन्हास ,जिला चंबा के अध्यक्ष सुनील जरयाल ,जिला हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश धीमान ,जिला मंडी के अध्यक्ष लेखराज ,जिला मंडी की महिला विंग अध्यक्षा मंजुला वर्मा ,जिला कुल्लू के महासचिव ओम प्रकाश ,जिला बिलासपुर के अध्यक्ष राजेंद्र वर्धन ,जिला सोलन के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ,जिला शिमला के अध्यक्ष कुशाल शर्मा और विभिन्न जिलों के महासचिवों व कोषाध्यक्षों ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!