
बाघल टाइम्स
(दाड़लाघाट)

ग्राम पंचायत मांगल में हिमाचल दिवस पंचायत प्रधान उर्मिला देवी की अध्यक्षता में मनाया गया।इस दौरान पंचायत प्रधान ने समस्त वार्ड सदस्यों को शपथ दिलवाई।पंचायत प्रधान उर्मिला देवी ने कहा कि हम सब अपने पहाड़ी प्रदेश की सांस्कृतिक व प्राकृतिक विरासत को सहेजने हेतु विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने व प्रदेश के निरंतर विकास में अपना योगदान देने की अपील की। ताकी उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश संपूर्ण देश के पहाड़ी राज्य में अग्रणी राज्य के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है।
इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि व अन्य पंचायत सदस्य मौजूद रहे
