माँगल (बागा) में कल होगा 19 लाख का विशाल दंगल, 1 लाख 1 हज़ार की होगी बड़ी माली

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (30 अप्रैल) उपमंडल अर्की के बागा में रविवार (एक मई)को विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल कमेटी के अध्यक्ष जुल्फी राम ने जानकारी देते हुए बताया कि दंगल करीब 12:00 बजे से शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र अर्की के विधायक संजय अवस्थी बतौर मुख्यतथि शिरकत करेंगे। वहीं विशेष अतिथि के रुप में समत्याड़ी (मांगल ) के समाजसेवी हरिराम ठाकुर मौजूद रहेंगे । 

HP. Govt

उन्होंने बताया कि दंगल को तीन वर्गों में बांटा है जिसमें 90 किलो भार ,80 किलो भार व 65 किलो भार के  विजेता तथा उपविजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा । 

 

उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ग विजेता को 1 लाख एक हज़ार उपविजेता को 61 हजार, सेमीफाइनल हारने वाले को 21-21 हजार, की नगद राशि दी जाएगी । 

इसी तरह दूसरे वर्ग के विजेता को 61 हज़ार तथा उपविजेता को 41 हजार । वहीं तीसरे वर्ग के (हि प्र)प्रथम विजेता को 25 हज़ार तथा उपविजेता के को 15 हज़ार का नगद इनाम दिया जाएगा। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!