आज एक बजकर 38 मिनट से शुभ मुहूर्त, कल तक लगा सकती है बहनें तिलक
बाघल टाइम्स नेटवर्क
भाई दूज का पर्व आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा बहनें भाइयों को तिलक दोपहर बाद ही लगा पाएंगी। ज्योतिष के अनुसार आज एक बजकर 38 मिनट से और कल यानी 27 अक्तूबर तक भी बहनें मुहूर्त को ध्यान में रखकर भाइयों को तिलक लगा सकती हैं। तिलक लगाने का आंतिम समय कल दोपहर के 12:45 बजे रहेगा।
