बी एल स्कूल कुनिहार मे धूमधाम से मनाया 27वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह , नन्हे मुन्हो को किया पुरस्कृत
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (19 नवम्बर) बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में शनिवार को 27वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए मनाया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार उप-तहसील कुनिहार राजेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि तथा विद्यालय समिति अध्यक्ष रतन तंवर के अलावा सुनील कुमार तथा गोवर्धन शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की I मंच संचालन करते हुए मीरा देवी ने मुख्यातिथि और , विशिष्ट अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया i
सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की I दूसरी कक्षा के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाया गया I

जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की यह वार्षिक समारोह कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा तक आयोजित किया गया जिसमे कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे मुख्य रूप से कक्षा नर्सरी के बच्चों ने आओ बच्चों तुम्हे दिखाएँ, आशाएं, प्रकृति व देश रंगीला आदि गानों पर नृत्य और कविता कही, कक्षा एल० के० जी० के बच्चों ने विविधता में एकता का संदेंश, यू० के० जी० के बच्चों ने स्वस्थ भोजन बनाम जंक फूडके सन्देश , कक्षा प्रथम के बचों ने स्कूल चले हम और छुन्ना है आसमाँ गानों पर नृत्य किया और कक्षा दूसरी के बच्चों ने समूह गान, आवश्यक शिक्षा का सन्देश दिया जो की समारोह का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे जिन्होंने सभी का मन मोह लिया I

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथियों और सभी अभिभावकों का इस समारोह में पधारने पर अभिनन्दन किया I विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया I मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन समिति को 27वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की बधाई दी । विद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं , विद्यालय की उपलब्धियों , अध्यापकों की कुशलता आदि की बहुत सरहाना की I उन्होंने बच्चों को सन्देश भी दिया की हमेशा अपने गुरुजनों का सम्मान करें I
अंत में मुख्यातिथि ने जिला सतरीय खेलो में पहला दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले ख़िलाड़ी गुंजन ठाकुर,कविता चौधरी , विपुल, रोहित, पलक, दीपंशी को सम्मानित किया व् उनके अभिभावकों को बधाई दी और आगे भी एसा ही प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया I
विद्यालय अध्यक्ष ने मुख्यातिथि द्वारा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शैक्षिक परिणाम में पहली से दूसरी कक्षा के बच्चों को पारितोषिक प्रदान किया । अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने सभी अतिथियों , अभिभावकों को समारोह में पधारने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है ।