बाघल टाइम्स
ब्यूरो अर्की (12 अगस्त) विकासखंड कुनिहार के अंतर्गत मांगू के बीडीसी चुनाव में राजेंद्र कुमार ने चुनाव जीत लिया है उन्होंने 490 मत हासिल कर यह चुनाव जीता है। बता दें इस उपचुनाव में बी डी सी के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में थे। इस चुनाव में कुल 1726 वोट डाले गए।
जिसमें लीला राम को 354, देशराज को 305, ओम प्रकाश को 200, राजेंद्र कुमार को 490, ललित कुमार को 241 और रूप लाल को 106 मत हासिल हुए।

इसके अलावा 10 वोट नोटा तथा 20 वोट रिजेक्ट हुए।
यह जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर (तहसीलदार अर्की ) रमन ठाकुर ने दी।
