बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02 फरवरी) विद्युत विभाग अर्की के सहायक अभियन्ता सचिन आर्य ने अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं ने किसी कारणवश बिलों की अदायगी नहीं की है वह आगामी 6 फरवरी तक बिजली बिलों का भुकतान कर दें ,अन्यथा विभाग द्वारा बिना सूचना के बिजली काट दी जायेगी