बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29 अक्तूबर) उपमंडल अर्की की बलेरा पंचायत के चडेरा गांव में जागृति युवा क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ।
जानकारी देते हुए हेम राज वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों के कड़े मुकाबले हुए। इस दौरान महादेव 7 तथा बाघल यूथ क्लब साई के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ और बाघल यूथ क्लब साई टीम ने महादेव 7 को हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया। आयोजकों द्वारा विजेता टीम को ट्राफी व 11000 रुपये पुरस्कार राशि दी गई तथा उप-विजेता टीम को 7100 रूपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
