बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 अगस्त) ग्राम पंचायत बलेरा के झुन्ड्ला वार्ड में वीरवार को जीवन धारा के माध्यम से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य तौर पर डॉ अपूर्वा ठाकुर, फार्मासिस्ट हेमंत पंवर, लैब तकनीशियन मोनिका व् सुरेश सहित आशा कार्यकर्ता उर्मिला गौतम मौजूद रहीं।
जानकारी देते हुए बी डी सी सदस्य शशिकांत शर्मा ने बताया कि शिविर में करीब 60 से ज्यादा लोगों का फ्री मेडिकल चेकअप किया गया तथा निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
स्वास्थय शिविर में ज्यादातर बीपी शुगर इत्यादि चेकअप किए गए तथा चिकित्सकों द्वारा लोगों को स्वास्थय सम्बन्धित जानकारी भी दी गई।

डॉक्टर अपूर्वा ने लोगों से आव्हान किया कि अपने आसपास सफाई रखें जिस कारण कई बीमारियों से बचा जा सकता है उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के खानपान में फल हरी सब्जियां को भी शामिल करें। उन्होंने लोगों को कोरोना जैसी बीमारी के बारे में भी जागरूक किया।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान आशीष कौशल ने सभी चिकित्सकों को धन्यवाद किया ।
