बाघल टाइम्स नेटवर्क
कांगड़ा जिले में जवाली के बग्गा गांव में मंगलवार देर रात करीब 1:00 बजे बरामदे में सो रही महिला पर तेंदुए ने हमला कर उसे मार डाला। तेंदुए के हमले से महिला आयोध्या बीबी (60) निवासी बग्गा जोर से चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर कमरे में सोया महिला का पति और परिवार के अन्य लोग जैसे ही बाहर निकले तो तेंदुआ महिला को लहूलुहान कर जंगल की ओर भाग निकला।
महिला का बेटा घर के पास ही मक्की की फसल की रखवाली कर रहा था। परिवार वालों ने तुरंत पंचायत प्रधान को सूचित किया। उनकी मदद से परिवार वाले महिला को तत्काल उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा टीम सहित महिला के घर पहुंचे। एएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने कहा कि महिला की मौत तेंदुए के हमले से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका पूरी तरह पता चलेगा।
