बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (12 अगस्त)सोलन जिला के बद्दी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली एक महिला का गला रेत कर हत्या कर दी और उसका पति पंखे में लटका हुआ मिला । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के सुल्तानपुर जिले के कमलपुर पिकार गांव का रिंकू तिवारी अपनी पत्नी प्रिया के साथ बद्दी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के फेस दो में रहता था। इनके दो बेटियां छह और चार साल की हैं। रिंकू तिवारी एक फाइनांस का कार्य करता था। गुरुवार सायं 4.00 बजे प्रिया ने अपनी दोनों बेटियों को पड़ोस में रहने वाले गुलशन मेहता की पत्नी के पास यह कह कर छोड़ दिया कि वह थोड़ी देर में उन्हें यहां से ले जाएगी। वह समय पर नहीं आई तो उन्होंने प्रिया को फोन किया लेकिन उसका फोन बंद आया।

फोन बंद होने पर गुलशन मेहता की पत्नी प्रिया के कमरे गई और देखा कि उसका पति पंखे से झूल रहा था और प्रिया बेड पर मृत हालत में पड़ी थी। उसने अपने पति को सूचना दी और पुलिस को भी बुलाया।
डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला लग रहा है। पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली ।फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है। और पुलिस जाँच मे जुट गई है।