बखालग में एक व्यक्ति के घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 फ़रवरी) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत बखालग गांव में एक व्यक्ति के घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख हो गई। गनीमत रही कि आग लगते समय घर के अंदर कोई व्यक्ति नहीं था जिस कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ । बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है जिस कारण व्यक्ति का घर जल गया।
उधर सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई तथा आग पर काबू पाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे अशोक कुमार पुत्र किरपा राम घर के बाहर टहल रहे थे उनकी पत्नी राशन की दुकान में गई थी । थोड़ी देर बाद अशोक की नज़र मकान के उपरी मंजिल पर पड़ी जहां से उन्हे धुंआ निकलता दिखाई दिया। उन्होंने ऊपरी मंजिल में जाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भड़क चुकी थी कि ऊपरी मंजिल के किसी भी कोने में जाना बहुत मुश्किल हो गया था। इस दौरान आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए तथा आग को बुझाने मे जुट गए।
बखालग ग्राम पंचायत प्रधान रुप देई ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तथा पुलिस और अग्निशमन स्थानीय लोगों की मदद से करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होने बताया की आगजनी में लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की अपील की है।
