बखालग के किसानो को दिए नेचुरल फार्मिंग के टिप्स
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (28 जनवरी) बखालग पंचायत के दिदू कृषि भवन में एग्रीकल्चर फाइनेंस एलआरपी द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते
नेचुरल फार्मिंग किसान क्लब बखालग के प्रधान राजेश गौतम ने बताया कि इस अवसर पर कृषि विभाग एएफसी के एक्सपर्ट स्टेट कोऑर्डिनेटर हरपाल, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दर्शन सिंह नेगी, कलस्टर इंचार्ज दीपा विश्वास और कृषि विभाग आत्मा कुनिहार ब्लॉक से बीटीएम निखिल शर्मा उपस्थित रहे ।
उन्होंने बताया कि शिविर में बखालग पंचायत सहित आसपास के गांवों के दर्जनों किसानों ने भाग लिया तथा प्राकृतिक खेती सहित अन्य जानकारियां देकर किसानों को जागरूक किया । इसके अलावा शिविर में किसानों को प्राकृतिक खेती के अपनाने का आह्वान किया
